भजन सम्राट ने फिल्म मेकर लीना को मेंटल करार देते हुए कही यह बडी बात

भजन सम्राट ने फिल्म मेकर लीना को मेंटल करार देते हुए कही यह बडी बात

सोनभद्र। दिल सच्चा और चेहरा झूठा फिल्म की शूटिंग करने के सिलसिले में सोनभद्र पहुंचे भजन सम्राट ने काली फिल्म के विवादित पोस्टर को लेकर फिल्म की प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई को मेंटल करार देते हुए कहा है कि उक्त फिल्म मेकर की जगह अच्छे खासे इंसानों में नहीं बल्कि पागलखाने में है।

शुक्रवार को भजन सम्राट अनूप जलोटा जब दिल सच्चा और चेहरा झूठा फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में सोनभद्र पहुंचे तो मीडिया कर्मियों द्वारा उनके साथ डाक्यूमेंट्री फिल्म काली के विवादित पोस्टर के बारे में बातचीत की गई। भजन सम्राट अनूप जलोटा ने काली फिल्म की प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जब फिल्ममेकर ने पहली बार इस तरह का पोस्टर जारी किया था तो उन्हें अहसास हुआ था कि यह कोई उनका पब्लिसिटी स्टंट है। लेकिन जब फिल्म प्रोड्यूसर की ओर से दूसरी बार पोस्टर जारी किया गया तो यह बात पूरी तरह से साबित हो गई कि फिल्ममेकर मानसिक रूप से बीमार है और उसकी जगह बाहर इंसानों में नहीं बल्कि पागल खाने के भीतर है। भजन सम्राट ने कहा है कि लीना मणिमेकलई पागलखाने में जाकर इस तरह के खूब पोस्टर बनाएं और उन्हीं पागलों को दिखाएं।

गौरतलब है कि फिल्म प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई की काली फिल्म के पोस्टर को लेकर देशभर में विवाद जारी है। कई राज्यों में इस फिल्म के निर्माता के ऊपर एफआइआर भी दर्ज की जा चुकी है। लेकिन मामला अभी ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top