भिखारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा की वृन्दावन कोतवाली पुलिस ने सड़क किनारे सोने वाले दिव्यांगों आदि पर हमला कर लूटने वाले एक भिखारी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने आज यहां बताया कि वृन्दावन में 16 फरवरी से 19 फरवरी के बीच चार घटनाएं एक जैसी मिलने पर पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए सीसीटीवी की फुटेज खंगाले पर पता चला कि 16, 18 एवं 19 अप्रैल की घटी घटनाओं में एक भिखारी की मृत्यु हो गई थी जबकि तीन अस्पताल में भर्ती हैं। सभी घटनाएं लगभग एक जैसी थी, जिनमें सोते समय भिखारी पर ईंट या अन्य किसी चीज से हमला कर उसे घायल या बेहोश करने के बाद लूट लिया जाता था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने व कई लोगों से पूछताछ के बाद संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर जब उससे पूछतांछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इन चार घटनाओं में एक के बारे में समाजसेविका लक्ष्मी गौतम ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। करीब 45 वर्षीय लुटेरा अभयगिरि खानाबदोश है और खुद भी भीख मांगता है तथा इसका जन्म दिल्ली में शनि मन्दिर के पास सड़क पर हुआ था। इसके माता पिता भी भिखारी थे तथा दोनो की मृत्यु हो चुकी है।
गौरव ग्रोवर ने बताया कि यह भिखारी स्वस्थ है और सड़क किनारे सोते समय लोगों पर आसानी से आक्रमण के बाद आसानी से लूट कर लेता है। वह नशे का आदी है और इसी लिए लूट अथवा चोरी भी करता है। पुलिस ने इसे वृन्दावन के जुगलघाट से आज गिरफ्तार किया।
वार्ता