ज्ञानवापी मामले में सुनवाई से पहले वकीलों में उबाल- कर रहे प्रदर्शन
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर के सर्वे मामले में होने वाली आज सुनवाई से पहले कचहरी के वकील हड़ताल पर चले गए हैं। अधिवक्ताओं की ओर से आरोप लगाया गया है कि विशेष सचिव की ओर से राज्य के सभी डीएम को भेजी गई चिट्ठी में जैसी बात लिखी गई है उसके चलते उनकी मंशा वकीलों को अराजक संबोधित करने की है। अधिवक्ताओं ने विशेष सचिव की चिट्ठी को जलाते हुए अपना विरोध दजे कराया और जोरदार नारेबाजी भी की है।
बुधवार को वाराणसी अदालत में ज्ञानवापी परिसर के सर्वे मामले को लेकर होने वाली सुनवाई से पहले वकील हड़ताल पर चले गए हैं। कचहरी में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं का आरोप है कि राज्य सरकार के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल की ओर से जो चिट्ठी उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारियों को भेजी गई है। उसमें लिखी बातों से ऐसा लग रहा है कि विशेष सचिव की मंशा वकीलों को अराजक संबोधित करने की है। इस दौरान वकीलों ने विशेष सचिव की चिट्ठी को जलाकर जोरदार नारेबाजी भी की।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत में दो प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई की जानी है। 7 बिंदुओं पर होने वाली इस सुनवाई पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों की निगाहें लगी हुई है।
लेकिन इस बीच का बनारस बार एसोसिएशन एवं बनारस सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता इस बात को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं कि जो चिटठी विशेष सचिव की ओर से जिलाधिकारियों को लिखी गई है उसमें उसमें उनकी मंशा अधिवक्ताओं को अराजक संबोधित करने की है।