भंडारे में मधुमक्खियों ने बोला हमला-50 घायल-बुजुर्ग की मौत

भंडारे में मधुमक्खियों ने बोला हमला-50 घायल-बुजुर्ग की मौत

अलीगढ़। श्री राम शरणम् मंदिर में आयोजित किए जा रहे भंडारे में जिस समय श्रद्धालु भोजन के रूप में प्रसाद ग्रहण कर रहे थे, उसी समय अचानक मधुमक्खियों के दल ने हमला बोल दिया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और कई लोग जमीन पर गिरकर भागते लोगों के पैरों तले दब गए। इससे एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई और तकरीबन 50 लोग घायल हो गए। अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराए गए श्रद्धालुओं की हालत अब सही बताई जा रही है।

बुधवार को अलीगढ़ जनपद के खैर कस्बा स्थित श्री राम शरणम् मंदिर में श्रद्धालुओं की ओर से भंडारे का आयोजन किया जा रहा था। भंडारे में शामिल होने के लिए आसपास के श्रद्धालुओं के अलावा दूरदराज के लोग भी भंडारे में पहुंचे हुए थे। जिस समय श्रद्धालुगण भोजन के रूप में प्रसाद ग्रहण कर रहे थे, उसी समय अचानक मधुमक्खियों के एक दल ने हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के काटने से बचने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई। जिससे कई लोग भागते हुए जमीन पर गिर पड़े। जिनके ऊपर से लोग गुजर गए।

इस दौरान एक वृद्ध को मधुमक्खियों ने अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों के हमले की इस घटना में 50 से भी ज्यादा लोग घायल हो गये। मधुमक्खी के जाने के बाद परिजन घायलों को लेकर अस्पताल में पहुंचे। जहां उनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है। मधुमक्खियों के हमले की चपेट में आकर मौत का शिकार हुए वृद्ध का नाम हरि सिंह बताया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top