परीक्षा केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला- 2 शिक्षक घायल -बाइक छोड़ भागे छात्र

परीक्षा केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला- 2 शिक्षक घायल -बाइक छोड़ भागे छात्र

मुजफ्फरनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए गांधी इंटर कॉलेज चरथावल में मधुमक्खियों के दल ने हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के काटने से बचने के लिए सेंटर पर भगदड़ मच गई। इस दौरान 2 अध्यापक मधुमक्खियों के हमले की चपेट में आ गए। मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए परीक्षा केंद्र से निकलकर बाहर आ रहे छात्र अपनी वाइफ को मौके पर ही छोड़कर भाग गये।

बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल कस्बा स्थित गांधी इंटर कॉलेज को शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाया गया है। बृहस्पतिवार को सवेरे की पाली में जब पेपर का समय समाप्त हुआ और छात्र-छात्राएं कमरों से बाहर निकलकर कॉलेज के गेट की तरफ बढ़े तो उसी समय मधुमक्खियों के एक दल ने परीक्षा केंद्र पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों को सिर के ऊपर भिनभिनाते हुए देख उनकी चपेट में आने से बचने के लिए छात्र-छात्राओं के अलावा उन्हें लेने आए अभिभावकों में भगदड़ मच गई। कई छात्र मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग गए।

इस दौरान मधुमक्खियों के दल ने दो अध्यापकों को अपनी चपेट में ले लिया। मधुमक्खियों के काटने से दोनों शिक्षक घायल हो गए। इलाज के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जब तक परीक्षा केंद्र पर मधुमक्खियां मंडराती रही उस समय तक लोगों में दहशत पसरी रही। मधुमक्खियों के झुंड के वहां से चले जाने के बाद ही स्थिति सामान्य हो सकी।

Next Story
epmty
epmty
Top