बीएड पास जिला पंचायत सदस्य ने खोली चाय की दुकान और बोली.

बीएड पास जिला पंचायत सदस्य ने खोली चाय की दुकान और बोली.

अंबेडकर नगर। आमतौर पर जिला पंचायत का सदस्य निर्वाचित होने के बाद लोग झकाझक कलफ लगे कपड़ों के साथ महंगे वाहनों में सवार होकर घूमते हुए दिखाई देते हैं। मगर जिला पंचायत की एक सदस्य ऐसी भी है जो अपनी आजीविका चलाने के लिए चाय की दुकान चला रही है।

दरअसल अंबेडकर नगर में बीएड पास जिला पंचायत सदस्य द्वारा प्रतिमा चाय मंत्रालय खोला गया है। आमतौर पर कारों में सवार होकर इधर से उधर घूमते दिखाई देने वाले जिला पंचायत सदस्यों की ऐशोेे आराम की जिंदगी से इतर महिला जिला पंचायत सदस्य द्वारा अपनी आजीविका के लिए चाय की दुकान खोले जाने के बाद अब वह चर्चा में आ गई है।

पूछे जाने पर जिला पंचायत सदस्य बताती है कि हां मैं जिला पंचायत सदस्य हूं। लेकिन मुझे वेतन नहीं मिलता है। सरकार पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी भी नहीं दे रही है। इसलिए पढ़े लिखे युवा अपना बिजनेस आरंभ कर जीवन के सफर पर आगे बढ़ सकते हैं।

बीएड उत्तीर्ण करने के साथ नेट परीक्षा पास कर चुकी जिला पंचायत सदस्य की लोक संगीत में भी रूचि रही है। लोक गायिका प्रतिभा यादव को शुरू से संगीत में रुचि रही है। जिला पंचायत सदस्य का कहना है कि देश में बेरोजगारी चरम पर है। सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे रही है, जबकि युवा लगातार अपना भविष्य संवारने को तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी तैयारी में उनकी उम्र भी निकली जा रही है।

जिला पंचायत सदस्य द्वारा खोली गई चाय की दुकान के बाद अब लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है कि जब जिला पंचायत सदस्य को जब वेतन नही मिलता है तो आमतौर पर महंगी कारों में झकाझक यूनिफॉर्म में घूमने वाले अन्य जिला पंचायत सदस्य के पास गाड़ी के रखरखाव आदि के लिए पैसा कहां से आता है?

Next Story
epmty
epmty
Top