शादी में पत्नी को महंगे गहने देने को बन गया लूटेरा-अगले माह थी शादी

शादी में पत्नी को महंगे गहने देने को बन गया लूटेरा-अगले माह थी शादी

मथुरा। दिसंबर माह में होने वाली शादी में नई नवेली दुल्हन को महंगे जेवरातों की सौगात देने की ललक के चलते एक युवक लुटेरा बन गया और रेलगाड़ियों के भीतर लूटपाट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा। लूटपाट और चोरी से हासिल हुए धन को लुटेरा एकत्रित कर रहा था। पुलिस ने पत्नी को महंगे जेवरातों की सौगात का इरादा पाले बदमाश के साथ उसके साथी को गिरफ्तार कर लूट व चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया है।

सोमवार को थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन के इंस्पेक्टर संजय खरवार ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक रेलवे के निर्देशन में रेलगाड़ियों में लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस टीम लगातार भागदौड़ कर रही थी। बदमाशों का पता लगाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जीआरपी की टीम लगातार गश्त और चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी क्रम में एसआई और उनकी टीम ने 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तीन लाख रुपए की कीमत से ऊपर के सोने व चांदी के जेवरात तथा 50 हजार रुपए की कीमत के तीन महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। बताया गया है कि गिरफ्तार किया गया एक आरोपी वसीम इलाके के डबरा का निवासी है और इस समय वह गाजियाबाद की खोडा कालोनी में रह रहा है। पकड़ा गया बदमाश बहुत ही शातिर लुटेरा है और उसने वर्ष 2017 में गुजरात में 14 लाख के आसपास की लूट की घटना चार लोगों के साथ मिलकर अंजाम दी थी। इस मामले में आरोपी ने 3 साल जेल में काटे थे। उसके बाद बदमाश रतलाम में चोरी की वारदात को लेकर राजस्थान में जेल काट चुका है। पकड़ा गया दूसरा आरोपी श्यामलाल जो उत्तर प्रदेश के कासगंज का रहने वाला है, उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं और वह वर्ष 2019 में 4 मुकदमों के सिलसिले में दो मर्तबा जेल जा चुका है। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया है कि 2 माह पहले मथुरा स्टेशन पर पंजाब मेल रेलगाड़ी खड़ी थी, उसमें वसीम ने एक महिला से चैन लूट ली थी। इसके बाद कन्याकुमारी से चलकर नई दिल्ली जाने वाली त्रिकूल एक्सप्रेस में भी एक महिला से सोने की चेन लूटने की वारदात अंजाम दी थी। आरोपी से की गई पूछताछ में पता चला है कि वसीम की अगले महीने शादी होने वाली है, जिसके चलते वह होने वाली पत्नी को महंगे जेवरातों की सौगात देने के लिए अपने साथी श्यामलाल के मिलकर रेलगाड़ियों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। अभी तक वह लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर काफी गहने और पैसे एकत्रित कर चुका है।



Next Story
epmty
epmty
Top