बेदर्द औलाद- जमीन के लालच में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा

बेदर्द औलाद- जमीन के लालच में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा

ललितपुर। जनपद के थाना नाराहट अंतर्गत एक युवक ने शराब के नशे में जमीन अपने नाम कराने को लेकर मां से विवाद किया और उसकी बेरहमी से पिटाई की।

पुलिस ने कहा कि ग्राम बनयाना निवासी छबीली अहिवार (65) के साथ उसके ही पुत्र दयाली अहिरवार ने बुरी तरह से मारपीट की। छबीली की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है । दयाली की तलाश की जा रही है।

ग्रामीणों ने कहा कि शराब के नशे में जमीन अपने नाम करने को लेकर दयाली ने छबीली के साथ बुरी तरह मारपीट की। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पीड़िता के घर पहुंची।

पुलिस को पीड़िता ने बताया कि उसके दो पुत्र हैं व उसके नाम दो एकड़ जमीन है जिसे छोटा पुत्र दयाली अपने नाम करने के लिए कह रहा है। जब उसने दयाली से कहा कि तुम शराब पीते हो इसलिए तुम्हारे नाम जमीन नहीं करेंगे । इस बात को लेकर उसके पुत्र ने उसकी मारपीट कर दी । थानाध्यक्ष नाराहट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुत्र द्वारा अपनी मां के साथ मारपीट की गई व उसका वीडियो सामने आने के बाद जानकारी लगने पर तत्काल पुलिस पीड़िता के घर पहुंची और उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी पुत्र की तलाश शुरू कर दी है।



Next Story
epmty
epmty
Top