बाल बाल बचे योगी- हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी-कराई इमरजेंसी लैंडिंग

बाल बाल बचे योगी- हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी-कराई इमरजेंसी लैंडिंग

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को 1550 फीट की ऊंचाई पर पक्षी से टकराने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। पायलट द्वारा समय रहते दिखाई गई समझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल हेलीकॉप्टर को एहतियातन पुलिस लाइन के ग्राउंड में लैंड करा दिया गया है।

रविवार की सवेरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर जिस समय 1550 फीट की ऊंचाई पर आसमान में उड़ रहा था, उस समय उनके चापर से एक पक्षी टकरा गया। पायलट ने तुुरंत समझबूझ से काम लेते हुए बर्ड हिट के बाद हेलीकॉप्टर को एहतियातन पुलिस लाइन के ग्राउंड में लैंड करा दिया है। हेलीकॉप्टर से पक्षी के टकरा जाने की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस लाइन के ग्राउंड से वापस सर्किट हाउस लौटना पड़ा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब सड़क मार्ग से चलकर सर्किट हाउस से होते हुए लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। जहां से वह थोड़ी देर बाद स्टेट प्लेन के माध्यम से राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

दर्शन आज सवेरे तकरीबन 9.00 बजे सर्किट हाउस से लखनऊ जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर ने पुलिस लाइन के ग्राउंड पर उड़ान भरी। लेकिन तकरीबन 10 मिनट के बाद ही उनके हेलीकॉप्टर को दोबारा से पुलिस लाइन ग्राउंड पर लैंड करना पड़ा। हेलीकॉप्टर के दोबारा से पुलिस लाईन के ग्राउंड पर लैंड करते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री नीचे उतरे तो पता लगा कि 1550 फीट की ऊंचाई पर आसमान में एक पक्षी उनके हेलीकॉप्टर से टकरा गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top