अयोध्या के यलो जोन में घूम रहा बांग्लादेशी युवक संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार

अयोध्या। कान्हा की नगरी एवं जन्मस्थली मथुरा और वृंदावन में घूमने के बाद अयोध्या के यलो जोन में पहुंचे बंगलादेशी युवक को संदिग्ध अवस्था के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है। येलो जोन एरिया में घूमते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दिखाई देने के बाद हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी नागरिक से अब इंटेलिजेंस एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।
राम की नगरी अयोध्या में संदिग्ध अवस्था में येलो जोन के भीतर घूम रहे बांग्लादेशी युवक को राजघाट के पास से गिरफ्तार किया गया है। बंगलादेशी युवक सीसीटीवी फुटेज में येलो जोन एरिया में घूमते हुए दिखाई दिया था, संदेह के आधार पर हिरासत में लिये जाने बाद पुलिस की जांच में युवक के बांग्लादेशी नागरिक होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया बंगलादेशी युवक ढाका के नजदीक स्थित किसी गांव का रहने वाला है। हिरासत में लिए गए बंगलादेशी युवक से अब पुलिस एवं इंटेलीजेंस एजेंसियों के अधिकारी लंबी पूछताछ कर रहे हैं। बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी बृहस्पतिवार की देर रात होना दिखाई गई है। बताया जा रहा है कि अविनाश चंद्र के नाम से बांग्लादेश में इस युवक को वहां के लोग जानते एवं पहचानते हैं। किसी तरह बनवाये गये भारतीय प्रपत्रों में भी युवक का नाम अविनाश चंद्र दास अंकित है। पुलिस अफसरों की ओर से बताया गया है कि अयोध्या के भीतर संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ पाया गया युवक यहां से पहले मथुरा वृंदावन की गया था। थाना राम जन्मभूमि के राजघाट के पास से युवक की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार किए गए बंगलादेशी युवक को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई।