अगले तीन दिन वाहनों पर प्रतिबन्ध

अगले तीन दिन वाहनों पर प्रतिबन्ध

मथुरा। स्कूलों में होने वाले शीतकालीन अवकाश के कारण भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए मथुरा के वृन्दावन में तीन दिन के लिए वाहनों के चालन में प्रतिबंध किया गया है।

एसपी ट्रैफिक हरेन्द्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार यानी 24 दिसम्बर से शुरू की जा रही यह व्यवस्था रविवार तक जारी रहेगी। इस दौरान वृन्दावन में वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध वृन्दावन के मन्दिरों विशेषकर बांकेबिहारी मन्दिर में आनेवाले लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रवेश मार्ग पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है। छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा । इसी प्रकार मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ शैया से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।

एसपी ट्रैफिक के अनुसार पानी घाट तिराहे से परिक्रमा मार्ग से वृन्दावन मार्ग पर पानी घाट पुल से वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे । इसी श्रंखला में पुलिस चैकी जैत के पास कट से एनएच-2 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच -2 से भारी वाहन/हल्के वाहन सुनरख रोड वृन्दावन की ओर प्रवेश नहीं करेगे।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top