गुब्बारे ने ले लिए कक्षा चार के छात्र के प्राण-नाक से आया खून गई जान

गुब्बारे ने ले लिए कक्षा चार के छात्र के प्राण-नाक से आया खून गई जान
  • whatsapp
  • Telegram

अमरोहा। हैरान एवं परेशान करने वाली खबर में गुब्बारा फूलते समय बेहोश हुए कक्षा चार के छात्र की नाक से खून आया और परिजन उसे तुरंत हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस कार्यवाही के बगैर परिजन बालक के शव को घर पर ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा के रहने वाले पप्पू का 12 वर्षीय बेटा बॉबी घर के भीतर दुकान से खरीद कर लाये गुब्बारे को फुला रहा था। इसी दौरान घरों में रंगाई पुताई करने वाले पप्पू का 12 वर्षीय बेटा बेहोश हो गया और उसकी नाक से खून निकलने लगा। परिजनों ने जैसे ही बॉबी को बेहोश हुए देखा तो वह घबराकर बालक को तुरंत एक निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां बालक की जान को खतरा बताते हुए चिकित्सक ने छात्र को बाहर ले जाने की सलाह दी। परिजन तुरंत बॉबी को लेकर सीएचसी में पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत होते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। बिना पुलिस कार्यवाही के परिजन बालक के शव को घर ले गए और भारी गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उधर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर योगेंद्र सिंह का कहना है कि जब परिजन बालक को लेकर अस्पताल में आए थे तो उस समय वह मर चुका था। तकरीबन 2 घंटे पहले ही बालक की मौत हो चुकी थी। छात्र की मौत कैसे हुई है? यह पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के माध्यम से ही लग पाता। परंतु परिजनों ने बालक का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top