गाय का कटा सिर रखकर 3 घंटे का बवाल काटने वाले बजरंगियों पर मुकदमा

गाय का कटा सिर रखकर 3 घंटे का बवाल काटने वाले बजरंगियों पर मुकदमा

मेरठ। गोवंश के अवशेष मिलने के बाद सड़क पर गाय के कटे हुए सिर को रखकर तकरीबन 3 घंटे तक हंगामा करते हुए बवाल काटने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। पांच नामजद और 60 अज्ञात बजरंगियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने से चौतरफा हड़कंप मच गया है। जेल जाने के डर से सडक पर हंगामा करते हुए जाम लगाने वाले अब भूमिगत हो गये है।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक देहात केशव कुमार ने बताया है कि मंगलवार को जनपद मेरठ के मुंडाली थाने में सडक पर गाय के कटे सिर रखकर हंगामा करते हुए जाम लगाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। मुंडाली एसओ सुभाष की तरफ से दायर किए गए मुकदमे में हंगामा करने वालों में शामिल दीपक प्रताप, दीपक त्यागी, प्रशांत और विकास उर्फ सनी को नामजद करने के साथ-साथ अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

नामजद किए गए आरोपियों के साथ अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 188, 186, 341 और 7 क्रिमिनल एक्ट के अंतर्गत थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि हंगामा करने वालों के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे में शामिल की गई धाराओं के अंतर्गत किसी में भी बाहर से बाहर जमानत होने का प्रावधान नहीं है। ऐसे हालातों में नामजद किए गए सभी आरोपी अब किए जाने के डर से भूमिगत हो गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top