जुमे का हुई हिंसा के विरोध में सड़कों पर उतरा बजरंग दल-कर रहे प्रदर्शन

जुमे का हुई हिंसा के विरोध में सड़कों पर उतरा बजरंग दल-कर रहे प्रदर्शन
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के विरोध में बजरंग दल आज सड़क पर उतर आया है। महानगर के कई स्थानों पर बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर नारेबाजी कर रहे हैं। कई चौराहों पर प्रदर्शनकारी बजरंगियों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया है।

बृहस्पतिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के विरोध में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। महानगर के गुरुदेव चौराहा, खलासी लाइन, रामादेवी और किदवई नगर आदि चौराहों पर बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथों में बैनर लेकर सड़कों पर नारेबाजी कर रहे हैं। इनके अलावा चौराहों पर बजरंगियों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जा रहा है।

उधर वाराणसी, मुरादाबाद और मेरठ में बजरंग दल कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शुरू हो गया है। वाराणसी के गंगा पर स्थित शास्त्री घाट पर इकठ्ठा हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता इस्लामिक कट्टरता बंद करो के नारे लगा रहे हैं।

मुरादाबाद के अंबेडकर पार्क में बजरंग दल के कार्यकर्ता फिलहाल इकट्ठा हो रहे हैं जो कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के बाद प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top