जेल में बंद बाहुबली की पोने दो करोड़ की संपत्ति होगी जब्त-आदेश जारी

जेल में बंद बाहुबली की पोने दो करोड़ की संपत्ति होगी जब्त-आदेश जारी

आजमगढ़। वाराणसी के चर्चित ट्रांसपोर्टर धनराज यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 2 साल पहले हुई गिरफ्तारी के बाद से जेल में बंद बाहुबली की पौने दो करोड़ की संपत्ति जब्त किए जाने के आदेश डीएम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत जारी किए गए हैं।

आजमगढ़ के तरवां थाने के जमुआ गांव निवासी जेल में बंद बाहुबली अखंड प्रताप सिंह की लगभग पौने दो करोड रुपए की जमीन प्रशासन द्वारा जब्त की जाएगी। गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी राजेश कुमार की ओर से इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। जब्त की जाने वाली जमीन बाहुबली अखंड प्रताप सिंह और उसकी पत्नी वंदना सिंह के नाम पर दर्ज है।

दरअसल वर्ष 2013 में तरवां थाना क्षेत्र के रहने वाले वाराणसी के चर्चित ट्रांसपोर्टर धनराज यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के इस मामले में बाहुबली अखंड प्रताप सिंह समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। लगभग 2 वर्ष पहले आरोपी अखंड प्रताप सिंह की गिरफ्तारी करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। इसी बीच लखनऊ में 6 जनवरी की रात मऊ जनपद के अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के इस मामले में भी अखंड प्रताप सिंह को सह आरोपी बनाया गया है। उसके खिलाफ एसपी सुधीर कुमार सिंह द्वारा गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने गैंगस्टर एक्ट की धारा के तहत अखंड प्रताप सिंह और उसकी पत्नी वंदना सिंह के नाम पर खरीदी गई तकरीबन पौने दो करोड़ रुपए की जमीन को जब्त करने का आदेश दिया है। एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह ने बताया है कि जल्द ही जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों का पालन कराया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top