बुरा फंसा-गया था चोरी करने-गल्ले में फंस गया हाथ-मुश्किल से बची जान

बुरा फंसा-गया था चोरी करने-गल्ले में फंस गया हाथ-मुश्किल से बची जान

कन्नौज। गांव में स्थित मजार के भीतर रखे गले में चोरी करने के लिए घुसे चोर का हाथ दानपात्र में फंस गया। ताला लगा होने की वजह से गल्ले में घुसा हाथ निकल नहीं सका। पूरी रात हाथ को गल्ले के भीतर से निकालने की जददोजहद चलती रही। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सुबह चोर के रोने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों का मजमा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गल्ले का ताला खोलकर उसके हाथ को निकाला। पुलिस ने पूछताछ के थोड़ी देर बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया।

दरअसल जनपद के मडहारपुर गांव में बाबा हजरत लाल शहीद की मजार बनी हुई है। मजार के भीतर लोहे का दानपात्र रखा हुआ है। जिसके बाहर ताला लटका रहता है। सोमवार की रात कुछ युवक मजार में चोरी करने की नीयत से पहुंचे और दानपात्र में रखी रकम को चोरी करके ले जाने का प्रयास करने लगे। लेकिन ताला लगा होने की वजह से वह अपने उद्देश्य में कामयाब नहीं हो सके। इसी बीच एक बदमाश ने किसी तरह लोहे की दूसरी चीजों की मदद से दान पात्र का ऊपरी हिस्सा उठाकर उसके भीतर अपना हाथ डाल दिया। भीतर गए हाथ में गल्लेेेेें में पडे रुपए तो आ गए, लेकिन हाथ बाहर नहीं निकल सका। हाथ को बाहर निकालने की काफी कोशिशें की गई, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद कामयाबी नहीं मिली। हाथ निकालने की जद्दोजहद में दिन का उजाला हो गया।

इस दौरान दो युवक तो पकडे जाने के डर से वहां से भाग निकले। लेकिन जिसका हाथ दानपात्र में फंसा हुआ था, वह चोर वहीं पर बैठकर रोने लगा। उसके रोने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वहां के नजारे को देखकर आश्चर्यचकित रह गए। युवक का हाथ दानपात्र में फंसा होने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों का वहां पर मजमा लग गया। लोगों ने उससे पूछताछ की, लेकिन किसी को भी उसने सही जानकारी नहीं दी। ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मजार की देखरेख करने वाले से दान पात्र की चाबी मंगवाकर गल्ले को खुलवाया और युवक को अपने साथ ले गई।

Next Story
epmty
epmty
Top