मीट के शौकीनों के लिए बुरी खबर- 22 जनवरी को मीट मांस की दुकानें रहेगी बंद

मीट के शौकीनों के लिए बुरी खबर- 22 जनवरी को मीट मांस की दुकानें रहेगी बंद

लखनऊ। मीट और मांस आदि खाने के शौकीन लोगों को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते मीट और मांस से वंचित रहना पड़ेगा। मांस की दुकानें चलाने वाले संगठन ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश ने आगामी 22 जनवरी को मीट मांस की दुकानों को बंद रखने का ऐलान किया है।

सोमवार को ऑल इंडिया जमीअतुल कुरेश के राष्ट्रीय सचिव की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि हम सभी लोग अवधवासी हैं और अवध क्षेत्र अयोध्या के श्री राम मंदिर में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा में सद्भावना बनाए रखते हुए सर्वसम्मति से संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 22 जनवरी को बिल्लौचपुरा, सदर कैंट, फतेहगंज और लाटूश रोड लखनऊ के समस्त मीट कारोबारी अपने व्यवसाय को बंद रखेंगे।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 की 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा, जिसकी व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है।

हिंदू समुदाय के साथ-साथ अन्य लोगों में भी इस आयोजन के प्रति बड़ी जिज्ञासा है।

Next Story
epmty
epmty
Top