पियक्कडों के लिए बुरी खबर-कोटा कर ले इकट्ठा- शराब की दुकानें रहेगी बंद
मुजफ्फरनगर। शराब के शौकीनों के लिए एक बार फिर से 14 अप्रैल की तिथि अब परेशानी का सबब बनने जा रही है। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को शराब की दुकानों के बंद रहने से पियक्कडों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से आबकारी विभाग द्वारा संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती यानी 14 अप्रैल को प्रदेश की समस्त बीयर, विदेशी मदिरा, देशी शराब, एफएल-16,17, मॉडल शॉप,भांग,एफएल-6,7 व 7सी, एमए-2,एमए-4 के थोक एवं फुटकर बिक्री की दुकानें तथा उनकी बिक्री के लिए स्वीकृत अन्य लाइसेंस जैसे एफएल-1,पीडी-2, एफएल-3, एफएल-1ए और 3ए, बीडब्लूएफएल-2 को बेचने पर प्रतिबंध लगाया है। यानी इस दिन सभी प्रकार की शराब और भांग के अलावा मॉडल शॉप इत्यादी बंद रहेंगी। जिला आबकारी अधिकारी मेरठ आलोक कुमार ने बताया कि 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती को मुजफ्फरनगर और मेरठ सहित प्रदेश भर की शराब की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस दिन अवैध और तस्करी की शराब की ब्रिकी रोकथाम के लिए आबकारी विभाग की टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें शहर और देहात में अवैध शराब की बिक्री को रोकेंगी।
उधर पडौसी जनपद मेरठ के जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि हालांकि अभी कल यानी 12 अप्रैल को एमएलसी चुनाव की मतगणना के दौरान भी मेरठ में सभी शराब की दुकानें बंद रहेेगी। जिलाधिकारी मेरठ के बालाजी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आज रात 10 बजे से मेरठ जिले की बीयर,विदेशी मदिरा,देशी शराब,एफएल-16,17, मॉडल शॉप,भांग और बार बंद हो जाएंगे। जो कि मतगणना की समाप्ती तक बंद रहेंगे। उसके बाद 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती ड्राई डे रहेगा। यानी इस दिन भी समस्त शराब की दुकानें पूर्णतया बंद रहेंगी।