नीट आरक्षण से पिछड़े युवाओं को भी मिलेगा डॉक्टर बनने का मौका-सत्यम
कानपुर। नीट परीक्षा में ओबीसी एवं एईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षण लागू किए जाने का स्वागत करते अपना दल-एस के युवा नेता सत्यम कटियार ने कहा है कि अब पिछड़ों के अलावा एईडब्ल्यूएस जातियों के युवाओं को भी चिकित्सक बनने का मौका मिल सकेगा। आरक्षण की व्यवस्था कराने के लिए उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि अपना दल-एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीट मेडिकल परीक्षा में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर पिछले दिनों ज्ञापन दिया गया था। जिसके चलते मेडिकल की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर से ओबीसी एवं एईडब्ल्यूएस युवाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था कर दी गई है। नीट परीक्षा में आरक्षण की व्यवस्था लागू किए जाने के लिए अपना दल-एस के युवा प्रदेश महासचिव मुकेश पटेल एवं सत्यम कटियार ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से मुलाकात करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि अपना दल-एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र में ओबीसी एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के बच्चों को भी डॉक्टर बनने का रास्ता साफ हो गया है। आरक्षण की व्यवस्था लागू किये जाने से अब गरीब का बेटा चिकित्सक बनेगा। यह केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की सकारात्मक पहल का ही नतीजा है कि प्रधानमंत्री द्वारा इस संबंध में ठोस निर्णय लेने का आश्वासन प्रदान किया गया हैं। अपनादल (एस) प्रमुख केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं आशीष पटेल एमएलसी का संघर्ष रंग लाया है। केंद्र सरकार द्वारा मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में ओबीसी हेतु 27 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया गया है। पिछड़ों शोषित वंचितों की आवाज बनी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व एमएलसी आशीष पटेल के साथ ही साथ आवाज बुलंद करने वाले सभी संगठनों तथा जनप्रतिनिधियों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी पार्टी प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष पर गर्व है। अपना दल-एस का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके द्वारा प्रदत्त दिशानिर्देशों तथा आम जनमानस के हितों के लिए संघर्ष और लगातार प्रयास करता रहेगा। प्रदेश महासचिव मुकेश पटेल ने अपने समस्त अपना दल-एस के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि गरीबों, मजदूरों व पिछड़ों की आवाज बनी अनुप्रिया पटेल संसद मे एक दीया सबित हो रहीं हैं।