बाबा का खौफ-गले में डाली तख्ती बोला माई बाप कर रहा हूं आत्मसमर्पण
वाराणसी। योगीराज-2 के शुरू होते बदमाशों ने अपना बोरियां बिस्तर समेटकर खुद ही अपना रुख थाने और जेल की तरफ कर लिया है। पेट्रोल पंप पर सेल्समैन से हुए लूट कांड के मामले में आरोपी बदमाश ने गले में तख्ती लटकाने के बाद थाने पहुंचकर गोली नहीं मारने की अपील की और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने सरेंडर करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लॉकअप में डाल दिया है।
मंगलवार को मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भीखीपुर गांव में हाईवे किनारे स्थित बीपी पेट्रोल पंप पर 30 मार्च की देर रात सेल्समैन सुभाष चंद्र को हथियारों से आतंकित कर उससे 65000 रूपये लूटने के मामले में वांछित 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश आशीष विश्वकर्मा चंदौली जिले के अली नगर थाने में पहुंचा। आरोपी ने अपने गले में बड़ा पोस्टर लटका रखा था। जिस पर लिखा था मुझे गोली मत मारिए। यह कहते हुए बदमाश ने पुलिस के पैरों में गिरते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।
मिर्जामुराद एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया है कि पेट्रोल पंप पर हुए लूट कांड में शामिल दिनेश सोनकर नामक एक बाइक सवार बदमाश को अलीनगर पुलिस ने शुक्रवार को ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास में पुलिस ने लूट के 49000 रूपये, तमंचा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किए थे। लूट कांड में शामिल रहे दो अन्य बदमाश अभी तक फरार चल रहे हैं।
मिर्जामुराद एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया है कि पेट्रोल पंप लूट कांड के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। लूट कांड में शामिल रहे मिर्जापुर जिले के अदलहट थाना अंतर्गत परसिया गांव निवासी आशीष विश्वकर्मा ने आज आत्मसमर्पण कर दिया है। लूट कांड में शामिल दो अन्य बदमाशों की तलाश में अभी पुलिस जुटी हुई है।