नदी की कब्जाई जमीन पर बने मकानों पर चला बाबा का बुलडोजर-किये ध्वस्त

नदी की कब्जाई जमीन पर बने मकानों पर चला बाबा का बुलडोजर-किये ध्वस्त

गाजियाबाद। माफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा करने के बाद मकान बनाते हुए गंदे नाले के रूप में तब्दील कर दी गई हिंडन नदी के डूब क्षेत्र को मुक्त कराने का बीड़ा उठाते हुए जिला प्रशासन ने करोड़ों रुपए की जमीन पर बने मकानों को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया है। अवैध रूप से कब्जाई गई जमीन को मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी की वजह से कोई भी अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध नहीं कर सका। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से भी डासना जेल रोड पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर की सहायता से आज ध्वस्त किया गया है।

बृहस्पतिवार को कभी पूरी क्षमता के साथ पानी से लबालब होेकर बहने वाली हिंडन नदी जिसके डूब क्षेत्र की जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा करते हुए उसके ऊपर स्थाई रूप से मकान बना लिए थे, उसे आज जिला प्रशासन की टीम ने ध्वस्त करा दिया है। सरकारी रिकॉर्ड में हिंडन नदी की छाती पर 6000 से भी ज्यादा अवैध निर्माण हो चुके हैं।

जिसके चलते हिंडन नदी के समूचे डूब क्षेत्र पर भू माफियाओं का कब्जा हो चुका है। अवैध रूप से मकान बना लिए जाने के कारण हिंडन नदी के आसपास रहने वाली हरियाली भी खत्म हो गई है। यानी पूरे क्षेत्र के इकोलॉजिकल सिस्टम पर अवैध कब्जों ने ग्रहण का लगा दिया है।

बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन की टीम बाबा के बुलडोजर को लेकर मौके पर पहुंची और वहां पर बनाए गए मकानों को ध्वस्त कराना शुरू कर दिया। बृहस्पतिवार को सवेरे जब बुलडोजर अवैध मकानों को ढहाने के लिए पहुंचा तो जिला प्रशासन की ओर से उद्घोषणा करके दर्जनों मकान खाली कराए गए। फिर कर्मचारियों को अंदर भेजकर उनकी तलाशी कराई गई। इसके बाद बाबा के बुलडोजर ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की। अभी तक डूब क्षेत्र में सवेरे से तकरीबन एक दर्जन मकानों को गिराया जा चुका है। जिला प्रशासन के अफसरों का कहना है कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top