बाबा के बुलडोजर ने कार में बैठे प्रवक्ता को पहुंचाया ट्रैफिक पुलिस यार्ड

बाबा के बुलडोजर ने कार में बैठे प्रवक्ता को पहुंचाया ट्रैफिक पुलिस यार्ड

गोरखपुर। बाबा का बुलडोजर भी पूरे गजब ढहा रहा है। नो पॉर्किंग जोन में खडी कार के भीतर बैठे प्रवक्ता को लेकर बाबा का बुलडोजर सीधा ट्रैफिक पुलिस यार्ड में पहुंच गया और कार समेत वहीं पर खड़ा कर दिया। अब प्रवक्ता की ओर डीएम को चिट्ठी भेजकर इस मामले की शिकायत की गई है।

दरअसल नगर निगम की टीम महानगर की सड़कों पर खड़े किए गए अतिक्रमण को हटवाती हुई घूम रही थी। इसी दौरान गोलघर की सड़क पर एक कार खड़ी हुई थी। जबकि उसके मालिक नाश्ता कर रहे थे। मौके पर पहुंचा बाबा का बुलडोजर सड़क पर नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को खींचता हुआ घूम रहा था। मौके पर पहुंचे बाबा के बुलडोजर ने जब प्रवक्ता की कार को नो पार्किंग जोन में खड़े हुए देखा तो उसने कार को खींचकर पुलिस यार्ड रूम की तरफ ले जाना शुरू कर दिया। इसी बीच बाबा के बुलडोजर को देखकर नाश्ता कर रहे प्रवक्ता तुरंत कार को हटाने के लिए वहां पर पहुंच गए। कार के भीतर बैठे प्रवक्ता बुलडोजर के चालक को दिखाई नहीं दिए। जिसके चलते चालक ने बुलडोजर से कार को खींचकर प्रवक्ता समय ट्रैफिक पुलिस यार्ड के भीतर पहुंचा दिया।

इसी बीच प्रवक्ता ने कार के भीतर से तमाम मामले की वीडियो बना ली। अब उक्त वीडियो के साथ एक चिट्ठी भेजकर प्रवक्ता की ओर से डीएम विजय किरन आनंद को इस मामले की शिकायत की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top