खूब दौड़ रहा बाबा का बुलडोजर चार अवैध कॉलोनी, 20 दुकाने ध्वस्त

खूब दौड़ रहा बाबा का बुलडोजर चार अवैध कॉलोनी, 20 दुकाने ध्वस्त

मेरठ। किए जा रहे अवैध निर्माण के प्रति शुरू में आराम से आंखें बंद करके बैठे रहने वाला मेरठ विकास प्राधिकरण अब मुख्यमंत्री की ओर से की गई सख्ती के बाद बुलडोजर लेकर इधर से उधर दौड़ लगाता हुआ फिर रहा है। एमडीए की टीम ने सवेरे से ही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए महानगर के 16 स्थानों पर चार अवैध कालोनियों के अलावा 20 से अधिक दुकानों, व्यवसायिक हाल तथा ग्रीन बेल्ट पर बनाए गए होटल एवं रेस्टोरेंट को जमींदोज कर दिया।

शनिवार को 16 बुलडोजर अपने साथ लेकर निकले मेरठ विकास प्राधिकरण ने आज महानगर के चारों तरफ अवैध रूप से किए गए निर्माण पर बाबा का बुलडोजर चलवाया। 16 स्थानों पर चलाए जा रहे ध्वस्तीकरण अभियान के अंतर्गत एमडीए द्वारा जोन ए, बी, सी और डी में किए गए अवैध निर्माणों पर कार्यवाही की जा रही है। अतिक्रमण हटाओ अभियान में जोन डी में पडने वाले मवाना रोड, गढ़ रोड एवं हापुड रोड पर अवैध रूप से निर्मित की गई 3 कालोनियों को शामिल किया गया है। इन अवैध कालोनियों को क्रमशः 3000, 6000 और 3000 वर्ग मीटर में बसाया जा रहा है। इसके अलावा मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से बागपत रोड पर स्थित चार, भोला रोड पर स्थित छह तथा इस्माइल नगर में स्थित दो दुकानों के ऊपर बाबा का बुलडोजर चल रहा है।

उधर एनएच-58 पर ग्रीन बेल्ट पर निर्मित किए गए होटल एवं रेस्टोरेंट के खिलाफ भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। इसमें एनएच-58 पर केशव ढाबा के बराबर में योगी पुरम चौकी से पहले बाईपास रोड पर अवैध रूप से किए गए निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है। इसके अलावा कई अन्य होटल और रेस्टोरेंट भी ग्रीन बेल्ट पर बने हुए हैं।

एमडीए ने जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी से भारी पुलिस बल की मांग की है।

Next Story
epmty
epmty
Top