शराब कारोबारी के ग्रुप पर चला बाबा का बुलडोजर-सड़क पर बने थे फ्लैटस
मुरादाबाद। योगीराज पार्ट-2 सरकार में मायावती और अखिलेश यादव सरकार में प्रभावशाली रहे शराब कारोबारी चड्ढा ग्रुप को भी बख्शा नहीं गया है। पुलिस फोर्स के साथ बाबा के बुलडोजर को लेकर मौके पर पहुंची एमडीए की टीम ने चड्ढा ग्रुप के फ्लैटस को देखते ही देखते जमींदोज करना शुरू कर दिया प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक चड्ढा ग्रुप की ओर से बनवाए गए फ्लैटस का जितना हिस्सा सड़क पर बना हुआ है उसे तोड़ा जा रहा है।
शुक्रवार को मुरादाबाद में चड्ढा ग्रुप की ओर से नियमों को ताक पर रखते हुए सड़क पर बनाए गए फ्लैटस पर बाबा का बुलडोजर दहाड़ते हुए चल रहा है। सवेरे के समय भारी संख्या में पुलिस फोर्स को साथ लेकर पहुंची एमडीए की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की। इससे पहले पिछले दिनों ही मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से चड्ढा ग्रुप द्वारा सड़क पर बनाए गए फ्लैटस को तत्कालीन कमिश्नर के दखल के बाद सील कर दिया गया था। उसी समय से फ्लैटस पर सील लगी हुई चली आ रही थी।
उल्लेखनीय बात यह है कि चड्डा ग्रुप द्वारा गैलेक्सी अपार्टमेंट के नाम से बनाई गई कॉलोनी के भीतर बने फ्लैटस के नक्शे भी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा पास कर डाले थे। कमिश्नर और डीआईजी के बंगलों से चंद कदमों की दूरी पर नियमों को ताक पर रखकर बनाई गये फ्लैटस देश में योगी सरकार होने के बावजूद महानगर में भ्रष्टाचार की तस्वीर के रूप में खुलेआम देखे जा रहे थे।
लेकिन योगीराज पार्ट-2 सरकार में शुक्रवार की सवेरे ही शराब कारोबारी ग्रुप के फ्लैट पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है।
गौरतलब है कि मायावती सरकार में उत्तर प्रदेश में अत्यधिक प्रभावशाली रहे शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा ग्रुप की प्रदेशभर में तूती बोलती थी। शराब के ऊपर ओवर रेट लिए जाने की परिपाटी भी चड्ढा ग्रुप द्वारा मायावती सरकार के समय में आरंभ हुई थी जो लगातार चली आ रही है। हालांकि आबकारी विभाग के अधिकारी ओवर रेटिंग से इनकार करते हैं, लेकिन समय-समय पर शराब के ठेकों के ऊपर ओवर रेटिंग को लेकर होने वाले विवाद एवं झगड़े इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि ओवर रेटिंग का गोरखधंधा अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।