भू माफिया पर चला बाबा का बुलडोजर-मुक्त कराई 15 करोड़ की भूमि

भू माफिया पर चला बाबा का बुलडोजर-मुक्त कराई 15 करोड़ की भूमि

सहारनपुर। अपराधियों एवं भू माफियाओं के ऊपर चलना शुरू हुआ बुलडोजर जनपद के भू माफिया द्वारा कब्जाई गई सरकारी भूमि पर पहुंच गया, जिसने देखते ही देखते सरकारी भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि को प्रशासन के हवाले कर दिया गया है। जिसकी कीमत तकरीबन 15 करोड बताई जा रही है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना मंडी पुलिस आज बाबा के बुलडोजर को साथ लेकर महानगर के मोहल्ला दराकोटला स्वाद बैरून पहुंची। भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अवनीश गौतम ने राजस्व विभाग की टीम में शामिल लेखपाल अमित खटाना, हेमंत वशिष्ठ एवं चंद्रशेखर वर्मा आदि के माध्यम से महानगर के बड़े भू माफिया इस्लाम पुत्र सरफुद्दीन निवासी मोहल्ला अली थाना मंडी द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई भूमि की पैमाइश कराई। पैमाइश का काम पूरा होते ही प्रभारी निरीक्षक अवनीश गौतम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बाबा का बुलडोजर जो पहले से ही स्टार्ट खड़ा हुआ था, वह अपने काम में जुट गया और देखते ही देखते सरकारी जमीन पर भूमाफिया इस्लाम की ओर से किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करने लगा।


अवैध निर्माण के खिलाफ चल रहे बुलडोजर को देखने के लिए मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने भू माफिया के चंगुल में फंसी सरकारी भूमि को मुक्त कराते हुए अन्य भू माफियाओं को भी यह संदेश दिया है कि वह या तो स्वयं सरकारी जमीन को खाली कर दें अन्यथा हर समय बाबा का बुलडोजर स्टार्ट खड़ा हुआ है।

सरकारी भूमि को कब्जा कराने वाली पुलिस और प्रशासन की टीम में मंडी प्रभारी निरीक्षक अवनीश गौतम एवं थाने का पूरा अमला लेखपाल अमित खटाना हेमंत वशिष्ठ एवं चंद्रशेखर वर्मा मुख्य रूप से शामिल रहे



Next Story
epmty
epmty
Top