पशु तस्कर की अवैध दुकानों को बाबा के बुलडोजर ने किया जमींदोज

पशु तस्कर की अवैध दुकानों को बाबा के बुलडोजर ने किया जमींदोज

मेरठ। असम में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली का निशाना बनने वाले नार्थ ईस्ट के कुख्यात पशु तस्कर अकबर बंजारा की अवैध दुकानों के ऊपर भी बाबा का बुलडोजर चल गया है। तकरीबन 300 वर्ग मीटर में फतेहउल्लाहपुर में काली कमाई से बनाई गई अकबर बंजारा की व्यवसायिक दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है।

शनिवार को महानगर के फतेहउल्लाहपुर में नार्थ ईस्ट के कुख्यात पशु तस्कर मूल रूप से फलावदा निवासी अकबर बंजारा की ओर से तकरीबन 300 वर्ग मीटर में बनाई गई व्यवसायिक दुकानों के ऊपर आज बाबा का बुलडोजर चल गया है। हाल ही में असम पुलिस ने अकबर बंजारा और उसके भाई को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। करोड़ों रुपए की कीमत की कुख्यात पशु तस्कर द्वारा काली कमाई से बनाई गई दुकाने आज महाबली की सहायता से एमडीए द्वारा ध्वस्त कर दी गई है।

महानगर के बिजली बंबा बाईपास पर 100 फुटा रोड पर मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से अकबर बंजारा की तेरह दुकानों को जमींदोज करा दिया गया है। जोनल अधिकारी वीके सोनकर ने बताया है कि अभी कई और अवैध निर्माण जल्द ही धराशाई होंगे।

उधर एमडीए के वीसी मृदुल चौधरी प्राधिकरण की ओर से चलाए जा रहे अभियान पर चौतरफा नजर बनाए हुए हैं। एमडीए के सचिव चंद्रकांत तिवारी भी अधिकारियों से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top