आजाद समाज पार्टी ने समस्याओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन

आजाद समाज पार्टी ने समस्याओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन

सहारनपुर। आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंडलायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष करणवीर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंडलायुक्त कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को जनसमस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपकर बताया कि ग्राम पंचायत बुड्ढा खेड़ा पुंडीर की भूमि प्रबंधन समिति द्वारा पारित 25 दिसंबर 1989 के द्वारा भूमिहीन मजदूरों को आसामी पट्टे आवंटित किए गए थे, जिससे वह मजदूर अपना व अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं। आवंटन के समय से ही मजदूर इस भूमि पर काबिज कास्त चले आ रहे हैं। इन लोगों ने बड़ी ही मेहनत करके इस भूमि को कृषि योग्य उपजाऊ बनाया है। भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैद्य रूप से यूकेलिप्टस के पेड़ लगाए गए हैं और उनके द्वारा अब उक्त भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। मंडलायुक्त से मांग की गई है कि जब तक यह मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, तब तक भूमि पर खड़े पेड़ व फसल को कोई नुकसान न पहुंचाएं।

सरकार द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसके माध्यम से बेसहारा मजदूरों को बेदखल नहीं किया जाए। ज्ञापन में ग्राम बालाचैर का मामला उठाते हुए आरोप लगाया है कि दलित समुदाय के लोगों को परेशान किया जा रहा है। गांव के रास्ते का पानी जो कि परंपरागत रूप से उत्तर दिशा मे स्थित तालाब में वर्षों से जा रहा था। आरोप है कि ग्राम प्रधान मेघपाल दूसरे समुदाय से मिलकर सड़क के पानी को दलित बस्ती संत रविदास मंदिर के सामने निकालने का प्रयास कर रहे है, जो की अनुचित है। इस संबंध में 17 दिसंबर 2020 को मंडलायुक्त सहारनपुर को ज्ञापन के माध्यम से ग्राम बालाचैर की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया था उसके पश्चात एक दिन का कार्य रोका गया। लेकिन क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन व बीजेपी नेताओं के संरक्षण में फिर से कार्य प्रारंभ कर दिया है जिससे गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष करणवीर सिंह, प्रवीण गौतम प्रभारी मंडल भीम आर्मी, सतीश गौतम देहात विधानसभा अध्यक्ष, राजन गौतम युवा विंग जिलाध्यक्ष, परविंदर सिंह युवा मोर्चा प्रतिनिधि, डॉ अमित युवा मोर्चा महासचिव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top