आयुष्मान कार्डः नाहिद ने सरकार को घेरा- कब होगा गरीबों का भला

लखनऊ। कैराना विधायक नाहिद हसन ने आज आयुष्मान कार्ड को लेकर विधानसभा में सरकार को घेर लिया। उन्होंने कहा कि अब तक सिर्फ 49 प्रतिशत ही कार्ड बन पाये हैं, बाकी बचे 51 प्रतिशत गरीब लोगों को इसका कब तक लाभ मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी का अभाव है, क्या उन्हें योजना का लाभ मिल पायेगा, या फिर वे हमेशा के लिए इससे वंचित ही रहेंगे।
कैराना विधायक नाहिद हसन ने विधानसभा में कहा कि गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना बहुत अच्छी है। लेकिन यह धरातल पर क्रियान्वित नहीं हो पा रही है, जिसके कारण इसका लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत वर्ष 2011 में सर्वे हुआ था। अब 2021 आ चुका है। तब से लेकर अब तक बहुत से हालात चेंज हुए हैं। सरकार द्वारा कहा गया है कि अब तक मात्र 49 प्रतिशत लोगों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया गया है। एक परिवार जिसमें कि पांच सदस्य माने गये हैं, उनमें से भी मात्र एक व्यक्ति को कार्ड दिया गया है। योजना बहुत धीमी गति से चल रही है।
उन्होंने कहा कि सहारनपुर मंडल में जो पात्र हैं, उनमें से अधिक योजना की जद में नहीं आ पाये हैं। सरकार आखिर कब सभी को इस योजना का लाभ देगी। बाकी बचे 51 प्रतिशत लोग आखिर कब तक इस योजना के तहत लाभ ले पायेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बी 3 से बी 7 तक केटेगरी बांटी गई है, उनके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में तो इसका बहुत बड़ा अभाव है। आखिर कब तक इस योजना का लाभ शत-प्रतिशत लोगों को मिल पायेगा। यूपी के केबिनेट स्वास्थ्य मंत्री जे प्रताप सिंह विधायक के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि समय-समय पर पात्रों को लाभ देने के लिए आरोग्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान के स्तर से भी ब्लाॅक पर सूची मंगाई जा रही है।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग