अयोध्या बनेगा पूरे विश्व के आकर्षण का केंद्र

अयोध्या बनेगा पूरे विश्व के आकर्षण का केंद्र

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के समग्र विकास के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ग्लोबल कंसल्टेंट की नियुक्ति करने वाला है. इसके लिए अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी ने विज्ञापन भी जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सीएम योगी समग्र विकास को लेकर समीक्षा कर सकते हैं।

राम नगरी अयोध्या के समग्र विकास के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ग्लोबल कंसल्टेंट की नियुक्ति करने वाला है. इसके लिए अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी ने विज्ञापन भी जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सीएम योगी समग्र विकास को लेकर समीक्षा कर सकते हैं।

बता दें, मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने अयोध्या के समग्र विकास योजनाओं में अभी तक हुए काम के बारे में जानकारी लेने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन और अयोध्या नगर निगम के नगर आयुक्त विशाल सिंह को लखनऊ बुलाया है. उपाध्यक्ष विशाल सिंह का कहना है कि अयोध्या के समग्र विकास को लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण ने अंतरराष्ट्रीय कंसल्टेंट का सहयोग लेने के लिए एक विज्ञापन जारी किया है. जल्द ही ग्लोबल कंसल्टेंट अयोध्या में नियुक्त किया जाएगा, जो अयोध्या के 153 स्क्वॉयर किलोमीटर के विकास क्षेत्र को विकसित करने का काम करेगा।

अयोध्या में चल रही विकास की योजनाओं को एक दूसरे से जोड़कर रामनगरी का विकास किया जाएगा. अयोध्या के विकास में पौराणिक महत्व को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई गई हैं. इसको अंतरराष्ट्रीय कल्चरल कैपिटल टूरिस्ट हब के रूप में विकसित किया जाएगा।

सरयू नदी के किनारे 1100 एकड़ में नई अयोध्या का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद मिलकर संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं. अयोध्या की नई अयोध्या को धनुष आकार में या वैदिक सिटी के रूप में विकसित किए जाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए 7 डीपीआर भी तैयार किए गए हैं. 1100 एकड़ में तैयार होने वाली नव्य अयोध्या में होटल, हॉस्पिटल, मठ-मंदिर, स्कूल, रहने के लिए आवासीय प्लॉट, आवासीय कॉलोनी और तमाम तरीके की सुविधाएं उपलब्ध की जाएंगी।


हीफी

Next Story
epmty
epmty
Top