दुस्साहस-पुलिस पर भारी पड़े बदमाश-इंसास राइफल लूट ले गये बदमाश

दुस्साहस-पुलिस पर भारी पड़े बदमाश-इंसास राइफल लूट ले गये बदमाश

कासगंज। कार में सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए पीछा कर रहे सिपाही की इंसास राइफल बदमाशों ने लूट ली। सिपाही की राइफल को लूटने के बाद बदमाश कार में सवार होकर आराम से फरार हो गए। सिपाहियों से राईफल लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। मामले की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक व अन्य आला अधिकारियों ने काफी समय तक रायफल लूटकर फरार हुए बदमाशों की तलाश की, किंतु उनका पता नहीं चला। बदमाशों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

कासगंज सोरों मार्ग पर स्थित अमेजॉन कोरियर सेंटर पर बदमाश कार में सवार होकर आज तडके तकरीबन साढे तीन बजे किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से आए थे। कार से उतरे बदमाश आसपास घूमकर रेकी कर रहे थे। उनके हाथ में लोहे की रॉड भी थी। इसी दौरान रॉयल इनफील्ड बाइक शोरूम के पास गश्त कर रहे कोबरा मोबाइल के सिपाही रवि कुमार और अभिषेक प्रताप सिंह की रेकी कर रहे बदमाशों पर नजर पड़ गई। दोनों पुलिसकर्मी तुरंत ही मौके पर पहुंचे और उन्होंने लूटपाट के लिए रेकी कर रहे बदमाशों को ललकारा। पुलिस को देखते ही बदमाश वहां से भागने लगे। इस दौरान सिपाही ने राइफल की बट से जब एक बदमाश के ऊपर प्रहार करते हुए उसे दबोचने की कोशिश की तो इसी बीच सिपाही अभिषेक प्रताप की राइफल बदमाशों ने छीन ली और कार में बैठकर फरार हो गए। सिपाहियों ने काफी दूर तक कार में भागे बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक बोत्रे रोहन प्रसाद पुलिस के अन्य आला अधिकारियों व फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फरार हुए बदमाशों की तलाश में कई टीमें गठित कर इधर-उधर दौड़ाई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। एसपी बोत्रे रोहन प्रसाद ने बताया है कि रायफल लूटकर फरार हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित की गई हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top