नफरत फैलाने की कोशिश-दो मंदिरों की तोड़ी मूर्तियां-सडक पर उतरे लोग
अलीगढ़। असामाजिक तत्वों ने नफरत का जहर घोलने की कोशिश के चलते 2 मंदिरों के ऊपर धावा बोलते हुए वहां प्रतिष्ठापित देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को खंडित कर दिया है। सवेरे के समय जब लोग मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे तो टूटी हुई मिली देव प्रतिमाओं को देखकर बुरी तरह से बिफर पड़े। जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नाराज लोगों ने सड़क बाधित करते हुए जाम लगा दिया और शरारती तत्वों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत करते हुए दोषियों पर कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
अलीगढ़ के दो थाना क्षेत्रों में शुक्रवार की रात किसी समय अराजक तत्वों द्वारा नफरत का जहर घोलने की कोशिश के चलते की गई पहली घटना में थाना गांधी पार्क के दूबे के पड़ाव पर स्थित देवी मंदिर में शनिवार की सवेरे जब श्रद्धालु रोजाना की तरह मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे तो उन्हें मंदिर में प्रतिष्ठापित भगवान शिव और मां दुर्गा की प्रतिमाओं को खंडित हुआ पाया। जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मामले की जानकारी ही मिलते ही मौके पर पहुंचे श्रद्धालु नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर पड़े। घटना की जानकारी मिलने पर गांधी पार्क इंस्पेक्टर बंशीधर पांडे भारी संख्या में पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शांत कराया। पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में कुछ लोग देर रात मंदिर के आसपास घूमते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
दूसरी घटना थाना को क्वारसी के अनूपशहर रोड स्थित भगवान शिव के मंदिर में हुई है। देर रात मंदिर के भीतर घुसे अज्ञात लोगों ने वहां पर प्रतिष्ठापित मूर्तियां तोड़ दी। शनिवार की तड़के तकरीबन 6.30 बजे जब मंदिर के पुजारी साफ-सफाई और पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने मूर्तियां टूटी हुई देखी। उन्होंने इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मंदिर में जमा हो गए और उन्होंने अनूपशहर रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए श्रद्धालु सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। क्वारसी इंस्पेक्टर विजय सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग नहीं माने। तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे इसके बाद लोग शांत हुए।