छात्राओं को सरेराह ट्रैक्टर पर खींचने का प्रयास

मेरठ। ट्रैक्टर सवार युवकों ने बीच राह चार छात्राओं को ट्रैक्टर पर खींचने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने छात्राओं के साथ मारपीट की। छात्राओं के शोर मचाने पर अपनी ओर नागरिकों को आता देखकर आरोपी ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में चार छात्राएं गणतंत्र दिवस समारोह से अपने घर लौट रही थीं। आरोप है कि इसी दौरान ट्रैक्टर पर सवार कुछ युवक छात्राओं के नजदीक पहुंचे और उन्हें खींचने का प्रयास किया। जब छात्राओं ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने छात्राओं के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। ट्रैक्टर सवार शोहदे बार-बार मारपीट करते हुए छात्राओं को ट्रैक्टर पर खींचने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान कई छात्राएं घायल भी हो गई।

गणतंत्र दिवस के मौके पर जब नागरिकों ने बीच राह ऐसी शर्मनाक हरकत करते हुए ट्रैक्टर सवार लोगों को देखा, तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। नागरिक एकत्रित होकर उस ओर दौड़े, तो आरोपी अपना ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गये।
पुलिस के अनुसार इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जायेगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
