भाजपा प्रत्याशी से हाथापाई की कोशिश- पुलिस ने हस्तक्षेप कर बचाया
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चौधरी मनिंदर पाल सिंह पर जाट बाहुल्य इलाके में एक बार फिर से सप्ताह भर में दूसरी बार हमले का प्रयास किया गया है। नगर पंचायत करनावल में भाजपा प्रत्याशी के साथ हाथापाई करने की कोशिश की गई। पुलिस ने किसी तरह से हस्तक्षेप कर बीजेपी विधायक को मौके से सुरक्षित बाहर निकाला।
शुक्रवार को जनपद मेरठ की सिवाल खास विधानसभा सीट के जाट बाहुल्य इलाके नगर पंचायत करनावल में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चौधरी मनिंदर पाल सिंह पर आज एक बार फिर से हमले का प्रयास किया गया। सप्ताह भर में दूसरी बार जाट बाहुल्य इलाके में बीजेपी प्रत्याशी के साथ हाथापाई करने की कोशिश की गई। 5 दिन के भीतर बीजेपी प्रत्याशी का इलाके में दूसरी बार विरोध किया गया है। इससे पहले इसी सिवाल खास विधानसभा क्षेत्र के गांव छुर में बीजेपी प्रत्याशी के काफिले में शामिल पांच गाड़ियों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि बागपत कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन चौधरी मनिंदर पाल सिंह को भारतीय जनता पार्टी की ओर से सिवालखास विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया गया है। मनिंदर पाल सिंह मेरठ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं। शुक्रवार को वह नगर पंचायत करनावल में पैदल ही डोर टू डोर प्रचार करने के लिए पुलिस के साथ पहुंचे थे। आरोप है कि पहले से ही मौजूद राष्ट्रीय लोकदल के समर्थित कार्यकर्ताओं ने इस दौरान हंगामा कर दिया और पैदल प्रचार कर रहे मनिंदर पाल के साथ हाथापाई की कोशिश की गई।