SP सिटी दफ्तर के सामने कपड़ा कारोबारी के अपहरण का प्रयास

SP सिटी दफ्तर के सामने कपड़ा कारोबारी के अपहरण का प्रयास

मेरठ। हौसला बुलंद बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए दवाई लेकर लौट रहे कपड़ा कारोबारी का दिनदहाड़े अपहरण करने का प्रयास किया। बदमाशों से खुद को छुड़ाने के प्रयास में कपड़ा कारोबारी घायल हो गया। अपहरण में विफल रहने के बाद आरोपी आसपास के लोगों को आता हुआ देखकर बदमाश फरार हो गए।

मंगलवार को महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के कपड़ा कारोबारी 50 वर्षीय नवाब मलिक पुत्र मकसूद महानगर के घंटाघर के पास स्थित एक जर्राह की दुकान पर दवाई लेने के लिए गए थे। काफी समय बाद जब वह जर्राह के पास से दवाइयां लेकर वापस लौट रहे थे तो एसपी सिटी दफ्तर के सामने पहुंचते ही वैगन कार में सवार होकर आए दो बदमाश कपड़ा कारोबारी को अपनी कार के भीतर खींचने की कोशिश करने लगे। बदमाशों के चंगुल से बचने को कपड़ा कारोबारी ने हर संभव प्रयास किए। जिसके चलते वह घायल भी हो गए। बीच सड़क पर कार सवारों को कपड़ा कारोबारी के साथ उलझता हुआ देखकर जब आसपास के लोग कपड़ा व्यापारी के शोर मचाने पर मौके की तरफ दौड़े तो घटनास्थल की तरफ आते हुए लोगों को देखकर आरोपी बदमाश कार की रफ्तार बढ़ाकर वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची देहली गेट पुलिस ने कारोबारी के साथ पूछताछ की। बताया जा रहा है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की यह करतूत कैद हो गई है। कोतवाली इंस्पेक्टर अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा है कि सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे हैं और अपहरण का शिकार होने से बचे कारोबारी से भी पूछताछ की जा रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top