घर लौट रहे बच्चों के अपहरण का प्रयास-टेंपो चालक व साथी को दबोचा

मेरठ। स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के बाद घर लौट रहे 3 बच्चों का टेंपो चालक और उसके साथियों ने अपहरण का प्रयास किया। मदद के लिए बच्चों के शोर मचाने पर दौड़े लोगों ने टेंपो चालक व उसके एक साथी को दबोच लिया। जबकि तीसरा इस दौरान फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस बच्चों के परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
सोमवार की दोपहर परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी स्थित महेंद्र सिंह स्मारक पब्लिक स्कूल में शिक्षा करने के बाद कक्षा 8 की सृष्टि और अन्नपूर्णा तथा कक्षा 7 के शांतनु टेंपो में सवार होकर अपने भूडबराल स्थित घर के लिए लौट रहे थे। सडक पर तेज आवाज करता हुआ दिल्ली रोड से जा रहा टेंपो जैसे ही रिठानी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो उसके भीतर बैठे बच्चों ने मदद के लिए बचाओ बचाओ चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्चों की यह आवाज जब आसपास के लोगों के कानों में पड़ी तो उन्होंने पीछा करते हुए टेंपो को रुकवा लिया। तीनों बच्चों को नीचे उतारकर नागरिकों ने टेंपो चालक समेत दो लोगों को पकड़ लिया। जबकि इस दौरान एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। नागरिकों द्वारा मुक्त कराए गए बच्चों ने बताया है कि जब वह रिठानी से भूडबराल गांव जाने के लिए टेंपो में सवार हुए थे तो कुछ दूर चलते ही टेंपो चालक और उसके भीतर बैठे तीन अन्य लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनका मुंह भींचकर उन्हें कहीं और ले जाने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद बच्चों ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। पकड़े गए आरोपी टेंपो चालक ने अपना नाम वसी हैदर निवासी घंटाघर और दूसरे ने कृष्णा निवासी खंजरपुर बताया है। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पीड़ित बच्चों के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।
