नेताजी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, मची भगदड़-मुकदमा दर्ज
फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता के साथ मारपीट करने के आरोपी सपा नेता को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस की गाड़ी को रोककर लोगों ने हंगामा किया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। हंगामा करने वाले 60 लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने के मामले को लेकर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर होने का फरमान सुना दिया है।
भारतीय जनता पार्टी नेता के साथ मारपीट और जानलेवा हमला करने के आरोपी फतेहपुर के पनी मोहल्ले में रहने वाले सपा नेता हाजी रजा की तलाश में कोतवाली प्रभारी अनूप सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर पहुंचे। बीती देर रात हाजी रजा के अपने मकान पर नहीं मिलने पर पुलिस ने लोगों से पूछताछ शुरू की। इसी बीच पुलिस को सपा नेता हाजी रजा के कामकाज की देखरेख करने वाला आकिब दिखाई दे गया। जिस समय पुलिस आकिब से पूछताछ करने जा रही थी, उसी समय हाजी रजा के मकान के सामने आकिब, सिविल लाइन सभासद विनय तिवारी तथा आकिब के भाई सोनी, शोएब और चिकना समेत तकरीबन 50-60 अज्ञात लोगों ने पुलिस का रास्ता रोक लिया। आरोप है कि इकट्ठा हुए लोग पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे। जिससे मौके पर भगदड मच गई उन लोगों ने पुलिस को हाजी रजा के संबंध में आकिब से पूछताछ नहीं करने दी। पुलिस काफी देर की जद्दोजहद के बाद जब आकिब को हिरासत में लेकर वहां से निकली तो पहले से ही इकट्ठा लोगों ने पुलिस की घेराबंदी कर ली और आकिब को पुलिस के कब्जे से छुडाने के लिये गाली गलौच और धक्कामुक्की की। तमाम जद्दोजहद के बीच पुलिस आबिद को अपने साथ लेकर चली गई। विवाद होने पर आसपास के लोगों ने अपने घर के खिड़की दरवाजे बंद कर लिए। इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से अनेक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल सदर कोतवाली के सामने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी फैजान रिजवी के ऊपर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के प्रतिनिधि और सपा नेता हाजी रजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीच सड़क पर जानलेवा हमला बोल दिया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर भाजपा के सदर विधायक विक्रम सिंह ने सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली में धरना दिया था।