चुनाव प्रचार करने गए प्रत्याशी पर हमला- जमकर हुई मारपीट
एटा। इलाके में चुनाव प्रचार करने के लिए गए बसपा प्रत्याशी पर बोलेरो कार में सवार होकर आए लोगों ने हमला बोल दिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दो हमलावर दबोच लिए गए जबकि तीन फरार हो गए। पुलिस हिरासत में दिए गए दोनों हमलावरों को बाद में बसपा प्रत्याशी ने उनके भविष्य को देखते हुए अपनी शिकायत वापस लेकर दोनों को मुक्त करा दिया।
दरअसल अलीगंज विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी की ओर से जुनेद मियां को अपना प्रत्याशी बनाया गया है। मंगलवार की देर रात बसपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ तरिगमा गांव में चुनाव प्रचार करने के बाद नगला बंजारा में गए थे। वहां पर नागरिकों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके बाद जब वह नगला बसा जा रहे थे। उसी समय उनके पीछे एक बोलेरो कार लग गई। बसपा प्रत्याशी की रेकी करते हुए जब वह नगला बसा में गुजर रहे थे तभी बोलेरो कार में सवार लोगों ने बसपा प्रत्याशी की कार के सामने आते हुए उनका रास्ता रोक लिया। कार से उतरे लोग बोले पकड़ लो मार लो यही पर। इतना सुनकर बसपा प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने वाहन से नीचे उतरे और बोलेरो सवार लोगों की कारगुजारी का विरोध किया। इस बीच दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी बसपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने बोलेरो सवार पांच हमलावरों में से दो को दबोच लिया जबकि 3 मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। बसपा प्रत्याशी पर हमले की खबर जब अलीगंज में फैल गई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के हाथों पहुंचे दोनों युवकों को बसपा प्रत्याशी ने उनके भविष्य को देखते हुए छुड़वा दिया। बसपा प्रत्याशी का कहना है कि दोनों आरोपी पढ़ने लिखने वाले युवक थे, जिनके भविष्य को देखते हुए मैंने यह कदम उठाया है।