परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों पर हमला-चार घायल, संकट में परीक्षा

परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों पर हमला-चार घायल, संकट में परीक्षा

मुजफ्फरनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल की परीक्षा देकर गांव लौट रहे छात्रों पर पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर आए हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। मारपीट करने के बाद हमलावर मौके से भाग गए। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने छात्रों के साथ मारपीट कर भागे हमलावरों की तलाश की। लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। घायल हुए छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।

खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी राघडान निवासी छात्र नितिन, सौरभ, अक्षय एवं सत्यम आदि की माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा चल रही है। छात्रों का परीक्षा केंद्र खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगधाडी के जनता इंटर कॉलेज में लगा हुआ है। बुधवार को अन्य दिनों की तरह चारों छात्र परीक्षा देने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे, जैसे ही चारों छात्र रुकनपुर गांव के समीप पहुंचे, उसी समय दो बाइकों पर सवार होकर आए आधा दर्जन नकाबपोश युवकों ने छात्रों को रोका और उनके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे चारों छात्र बुरी तरह से घायल हो गए। लाठी-डंडों से चारों की पिटाई करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

पीड़ित छात्रों ने परिजनों के साथ पुलिस को मामले की जानकारी दी। छात्रों पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरार हुए हमलावरों की तलाश में काफी देर तक चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन हमलावरों का कोई पता नहीं लग सका। पुलिस ने घायल हुए छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। पीड़ित छात्रों की ओर से थाने में हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top