गोरखनाथ मंदिर पर हमला सामान्य नहीं-गंभीर साजिश- ADG
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में रविवार की शाम हुए हमले को लेकर अब तक जो भी दस्तावेज मिले हैं वह बेहद सनसनीखेज हैं। अब तक की गई जांच के आधार पर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि यह आतंकी हमला नहीं है। उधर एसीएस गृह ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमला नाकाम करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए 500000 के नगद इनाम की घोषणा की है।
सोमवार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा है कि रविवार की शाम गोरखपुर के सुप्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में पुलिस और पीएसी पर हुए हमले को लेकर पुलिस की जांच में अभी तक जो भी दस्तावेज मिले हैं वह बेहद सनसनीखेज है। हमले का ब्यौरा देते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा है कि अभी तक की गई जांच के आधार पर इस बात से कतई इंकार नहीं किया जा सकता है कि गोरखनाथ मंदिर में हुआ हमला आतंकी हमला नहीं है।
उधर एसीएस गृह अवनीश अवस्थी ने कहा है कि गोरखनाथ मंदिर में पुलिस के जवानों पर जो हमला किया गया है, वह पूरी तरह से साजिश का हिस्सा है। जिस योजनाबद्ध तरीके से मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस और पीएसी के जवानों पर हमले को आतंकी घटना ही कहा जा सकता है। उन्होंने कहा है कि इस पूरी घटना की जांच यूपी एटीएस को सौंप दी गई है। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि यूपी एटीएस एवं यूपी एसटीएफ एक साथ मिलकर इस घटना के खुलासे के लिये आपस में मिलकर काम करेंगे।
जिन तीन जवानों गोपाल गौड, अनिल पासवान एवं अनुराग राजपूत जिन्होंने घटना को विफल किया है उन्हें 500000 रूपये के नकद इनाम देने की सीएम की ओर से घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि पकड़े गए हमलावर के लैपटॉप एवं मोबाइल में जो भी जानकारी मिली है उसकी गंभीरता से जांच की जाए। जरूरत पड़ने पर प्रदेश के बाहर से भी हमलावर के विरुद्ध साक्ष्य जुटाए जाएंगे।