भ्रष्टाचार पर प्रहार-PWD इंजीनियर के घर छापा- मिला नोटों का जखीरा

भ्रष्टाचार पर प्रहार-PWD इंजीनियर के घर छापा- मिला नोटों का जखीरा

पीलीभीत। फ्लाइंग स्क्वाड ने पीडब्ल्यूडी के एक इंजीनियर के आवास की घेराबंदी करने के बाद छापामार कार्यवाही करते हुए छानबीन के दौरान तकरीबन 41 लाख रुपए की भारी भरकम धन राशि बरामद की है। छापामार दस्ते ने बरामद हुई इस मोटी रकम को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के घर हुई इस छापामार कार्यवाही से सरकारी अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। दरअसल फ्लाइंग स्क्वाड को एक गुप्त सूचना मिली थी कि विधानसभा चुनाव में एक उम्मीदवार के पक्ष में बांटने के लिए पीडब्ल्यूडी के एक इंजीनियर के घर मोटी रकम पहुंची है। फ्लाइंग स्क्वायड ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए विश्वसनीय अधिकारियों की एक टीम गठित की और पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में इंजीनियर मुकेश कुमार के आवास पर छापा मार कार्यवाही की। घर की छानबीन किए जाने के दौरान अधिकारियों को 40 लाख 99 हजार 300 रूपये की भारी भरकम धनराशि बरामद हुई। अधिकारियों द्वारा जब पीडब्ल्यूडी इंजीनियर से इतनी बड़ी रकम के बारे में पूछताछ की तो उसने यह रकम अपनी बताई। परंतु पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई? इसका जवाब अधिकारियों को इंजीनियर नहीं दे सका है। इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया है कि सूचना मिलने के बाद फ्लाइंग स्क्वायड के दस्ते ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में इंजीनियर मुकेश कुमार के आवास पर छापा मारा था, जहां से उक्त भारी-भरकम धनराशि बरामद हुई है। अब इस मामले को लेकर फ्लाइंग स्क्वायड की ओर से विधिक कार्यवाही करते हुए इंजीनियर से पूछताछ की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top