भाकियू जिलाध्यक्ष पर हमला- कार से रौंदने की कोशिश- बोनट पर टांगा

भाकियू जिलाध्यक्ष पर हमला- कार से रौंदने की कोशिश- बोनट पर टांगा

संत कबीरनगर। जिला अधिकारी दफ्तर पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पर आरोपी द्वारा हमला करते हुए कार चढ़ाने की कोशिश की गई। रोके जाने पर कार का ड्राइवर बोनट पर तकरीबन 150 मीटर तक भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष को टांगकर ले गया। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें डीएम दफ्तर से बाहर आते समय भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

दरअसल संत कबीर नगर के गांव भंवरिया के रहने वाले भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष उमेश भट्ट बुधवार को डीएम कार्यालय पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे। दफ्तर के बाहर आते समय आपराधिक इतिहास रखने वाले अकबर अली ने भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपी ने भाकियू जिलाध्यक्ष के ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश की। एक तरफ हटते हुए जब भाकियू जिलाध्यक्ष आरोपी को दबोचने के लिए दौड़े तो उसने भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष के ऊपर कार चढ़ा दी।

लेकिन भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष खुद को बचाते हुए कार के बोनट पर चढ गए। परंतु आरोपी ने कार नही रोकी और तकरीबन 150 मीटर की दूरी तक भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष को अपनी कार के बोनट के ऊपर ही टांगकर ले गया। बाद में बड़ी मुश्किल से भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष किसी तरह से कार के बोनट से नीचे उतर पाए।

उधर मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि आरोपी अकबर अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top