भागवत कथा पंडाल पर हमला तोड़फोड़- बोले आ रही हमारी सरकार
लखीमपुर खीरी। आधा दर्जन से भी अधिक युवक मोहल्ले में हो रही भागवत कथा पंडाल के भीतर घुस गए और वहां पर लगे टेंट में तोड़फोड़ करते हुए सारी कुर्सियां उठाकर फेंक दी। धमकाते हुए युवक बोले अब हमारी सरकार आ रही है, अब यह सब कुछ नहीं चलेगा। मामले की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने भागदौड़ करते हुए तोड़फोड़ करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन युवक अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं।
सोमवार को खीरी टाउन मोहल्ले के आशियाने में आयोजित की जा रही भागवत कथा पंडाल में सात युवकों ने धावा बोल दिया। दूसरे समुदाय के बताए जा रहे युवकों ने पंडाल में बज रहे लाउडस्पीकर को बंद करने के लिए कहा और वहां पर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। आयोजकों ने तोड़फोड़ कर रहे युवकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और भागवत कथा बंद कराने पर अड़े रहे। जिससे दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। आरोपियों द्वारा मंदिर प्रांगण में ईट पत्थर बरसाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। आरोप है कि तोड़फोड़ करने वाले युवक मंदिर में लगे लाउडस्पीकर को भी अपने साथ ले गए।
क्षेत्राधिकारी आर के वर्मा ने बताया है कि घटना की जानकारी मिली है। तोडफोड करने के आरोपी युवक नशे में धुत होकर मौके पर पहुंचे थे। हमले में हिंदू पक्ष के दर्जन भर लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है। इस मामले में चार युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।