एटीएस का शामली में छापा- पीएफआई सदस्य मौलाना गिरफ्तार
शामली। नोएडा से आई एटीएस टीम की ओर से की गई छापामार कार्यवाही के दौरान पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सक्रिय कार्यकर्ता मौलाना साजिद को गिरफ्तार किया गया है। एटीएस द्वारा अरेस्ट किए गए मौलाना की पत्नी गांव मामोर की प्रधान है।
बृहस्पतिवार को एटीएस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मामोर में दी गई दबिश के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सक्रिय कार्यकर्ता बताए जा रहे मौलाना साजिद को हिरासत में लिया गया है। एटीएस द्वारा की गई मौलाना की यह गिरफ्तारी टेरर फंडिंग एवं कैंप चलाने के मामले को लेकर अंजाम दी गई है।
बताया जा रहा है कि गांव मामोर के रहने वाले मौलाना साजिद को इससे पहले वर्ष 2019 के दौरान भी पुलिस द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के भड़काऊ पोस्टर के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मौलाना जमानत पर छूटने के बाद बाहर आ गया था।
बृहस्पतिवार को दिन निकलते ही नोएडा से आई एटीएस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में मौलाना साजिद को गिरफ्तार किया गया है। साजिद मामोर गांव की प्रधान गुलशाना का पति बताया जा रहा है।
छत के रास्ते पहुंची टीम ने मौलाना को उस समय अपने कब्जे में ले लिया जब परिवार के सभी सदस्य सोकर उठ भी नही पाये थे।