पत्रकारों से मारपीट मामला- अखिलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद। महानगर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के मामले में पूर्व सीएम समेत 21 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते कार्यवाही शुरू कर दी है।
पत्रकारों की ओर से एलवाईनेस पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश पाराशर द्वारा थाने में गई तहरीर में बताया गया है कि बीती 11 मार्च की शाम महानगर के पाकबड़ा स्थित होली-डे-रेजिडेंसी में पूर्व सीएम अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता चल रही चल रही थी। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के समाप्त होने के बाद लाबी में मौजूद कुछ पत्रकारों ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव से कुछ व्यक्तिगत सवाल पूछ लिये। जिसे लेकर पूर्व सीएम बुरी तरह से छटपटा गए।
आरोप है कि उन्होंने अपने गार्डों और साथियों को पत्रकारों पर हमला करने के लिए उकसा दिया। उनके इशारे के बाद मौके पर उपस्थित सिक्योरिटी गार्डों व 20 से अधिक सपा कार्यकर्ताओं ने सीएम की मौजूदगी में पत्रकारों को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। हमले की इस वारदात में कई पत्रकारों को गंभीर चोटें आई हैं। जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पत्रकारों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पूर्व सीएम व 20 अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। पूर्व सीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की कार्यवाही से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है।