SC की सख्ती और बड़े नेता के इशारे पर हुई आशीष की पेशी
लखनऊ। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की क्राइम ब्रांच के सामने पेशी यूं ही नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि उच्चतम न्यायालय की ओर से शुक्रवार को आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर जताई गई नाराजगी के बाद आशीष को पुलिस के सामने पेश होने के लिए अजय मिश्रा के पास किसी बड़े नेता ने संदेश भेजा था।
शनिवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले को लेकर क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो गया है। बताया जा रहा है कि आशीष मिश्रा की पेशी यूं ही नहीं हुई है बल्कि बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा राजधानी दिल्ली में थे। शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय की ओर से लखीमपुर खीरी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी दिखाए जाने के बाद आशीष को पुलिस के सामने पेश किए जाने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पास किसी बड़े नेता ने संदेश भेजा था। इसके बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गए थे और उन्होंने कहा था कि आशीष मिश्रा शनिवार को पुलिस के सामने पेश हो जाएंगे और पुलिस की जांच में सहयोग करेंगे। केंद्रीय मंत्री का यह बयान सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिखाई गई सख्ती के बाद सामने आया है क्योंकि इस मामले में उच्चतम न्यायालय की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई गई है।