दिन निकलते ही पड़ा छापा- मचा चौतरफा हड़कंप- पकड़े गए बिजली चोर

दिन निकलते ही पड़ा छापा- मचा चौतरफा हड़कंप- पकड़े गए बिजली चोर

मुजफ्फरनगर। बिजल चोरो की धरपकड के कमर कस चुके बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से दिन निकलती ही की गई छापामार कार्यवाही से बिजली चोरों में चौतरफा हड़कंप मच गया। छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची टीम ने भागदौड़ करते हुए चोरी से बिजली जला रहे कई लोगों को रंगे हाथ कटिया उतारकर तार लपेटते हुए पकड़ लिया। जिनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।


जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर कस्बे में बिजली विभाग की ओर से मंगलवार की तड़के की गई ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही से बिजली चोरों में चौतरफा हड़कंप मच गया। आराम से कूलर और एसी की ठंडी हवा में नींद का आनंद ले रहे बिजली चोरों को जब बिजली विभाग की टीम के आने का पता चला तो उनकी नींद तुरंत काफूर हो गई। आनन-फानन में चादर एक तरफ फैककर बिजली चोर अपने-अपने कटिया उतारने में लग गए।

विद्युत विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही के दौरान कटिया उतारकर पाकसाफ होने का प्रयास कर रहे कई बिजली चोरों को रंगे हाथ दबोच लिया। बिजली चोरों के खिलाफ शाहपुर थाने में तहरीर देकर अब मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। बिजली विभाग का मानना है कि आम तौर पर बिजली चोरी की घटनाएं रात में ही घटित होती है।

इसलिए आज विद्युत विभाग की टीम ने अपनी नींद की परवाह नहीं करते हुए छापामार कार्यवाही कर बिजली चोरों को रंगे हाथ दबोचने में आखिरकार कामयाबी प्राप्त कर ही ली है।

Next Story
epmty
epmty
Top