ब्रेकर पर रफ्तार धीमी होते ही डंपर में भिड़ा ट्रक-केबिन से निकाला चालक

ब्रेकर पर रफ्तार धीमी होते ही डंपर में भिड़ा ट्रक-केबिन से निकाला चालक

मिर्जापुर। सड़क के चौराहे पर आए ब्रेकर पर रफ्तार को धीमी करने के लिए चालक द्वारा ब्रेक लगाते ही ट्रक ने पीछे से डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। भिडंत के बाद केबिन में फंसे चालक को मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

बुधवार को डंपर चालक अपने वाहन को लेकर माल उतारने के लिए जा रहा था। अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित चुनार चौराहे पर बने स्पीड ब्रेकर पर रफ्तार को धीमी करने के लिए जैसे ही डंपर चालक ने ब्रेक लगाए। उसी समय पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक डंपर के पिछले हिस्से में आकर भिड़ गया। जिससे ट्रक का केबिन और अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दो वाहनों के बीच हुए हादसे को देखकर मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई। नागरिकों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची अहरौरा पुलिस ने ट्रक के केबिन के अंदर फंसे चालक अनिल यादव को मौके पर जमा लोगों की सहायता से काफी देर की कोशिश करने के बाद खिडकी आदि काटकर बाहर निकाला। चालक को तुरंत ही इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया। पुलिस ने बताया है कि दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दो वाहनों की बीच चौराहे पर हुई भिडंत के बाद सडक पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटना ग्रस्त हुए वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया।

Next Story
epmty
epmty
Top