चप्पलों व थप्पडों से भूत उतरते ही मनचले को युवती नजर आई बहन जी

चप्पलों व थप्पडों से भूत उतरते ही मनचले को युवती नजर आई बहन जी

बाराबंकी। मोची की दुकान पर चप्पले ठीक करा रही युवती का फोटो खींचते हुए छेड़खानी कर रहे मनचले का गुस्साई लड़की ने सरे बाजार चप्पल एवं थप्पड़ की बौछार करते हुए भूत थोड़ी ही देर में उतार दिया। इस दौरान मौके पर जमा हुई भीड़ ने भी मनचले के शरीर पर अपने हाथ जमाते हुए अपने हाथों की खुजली मिटाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे बाराबंकी का होना बताया जा रहा है। नगर कोतवाली क्षेत्र के लई या मंडी इलाके में एक लड़की मोची की दुकान पर अपनी टूटी चप्पल ठीक करा रही थी। इसी दौरान वहां पर पहुंचा एक मनचला युवती के साथ छेड़खानी करने लगा एवं अपने मोबाइल से उसकी फोटो भी खिचने लगा। जिस समय मनचला चप्पल ठीक करा रही लड़की की धडाधड एक के बाद एक फोटो खींच रहा था, उसी समय लड़की की नजर मनचले की इस हरकत पर पड़ गई। गुस्से से तमतमाई लड़की ने तुरंत पैर में पड़ी चप्पल निकाली और मनचले के ऊपर उसकी ताबड़तोड़ बौछार कर दी। इस दौरान लड़की ने मनचले के गाल पर ताबड़तोड़ तमाचे भी जमाये। सरेआम सडक पर लड़की को युवक की पिटाई करते देख मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई और छेड़खानी को लेकर आरोपी युवक को उन्होंने जमकर खरी-खोटी सुनाई।

इस बवाल के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लड़की के हाथों पिट रहे मनचले को हिरासत में ले लिया। लड़की ने मनचले के मोबाइल पर अपनी कई फोटो डिलीट भी की।

Next Story
epmty
epmty
Top