कंडक्टर के किराया मांगते ही पुलिसकर्मी ने की धुनाई-सिपाही का मोबाइल तोड़ा

कंडक्टर के किराया मांगते ही पुलिसकर्मी ने की धुनाई-सिपाही का मोबाइल तोड़ा

कानपुर। महानगर में सिटी बस की सुविधाएं देने वाली इलेक्ट्रिक बस के कंडक्टर ने जब यातायात पुलिस के सिपाही से किराया मांगा तो आग बबूला होकर उसने बस में चढ़ते हुए कंडक्टर की पिटाई कर डाली। इस दौरान मामले की वीडियो बना रहे सिपाही के मोबाइल पर यातायात पुलिसकर्मी ने लात मारी और उसे जमीन सुंघा दी।


दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसे कानपुर का होना बताया जा रहा है। वीडियो के मुताबिक महानगर में चलने वाली इलेक्ट्रिक बस में यात्रा कर रहे यातायात पुलिसकर्मी से कंडक्टर ने किराया मांग लिया। किराया मांगने की बात सुनते ही यातायात पुलिसकर्मी का टेंम्प्रेचर हाई हो गया और उसने कंडक्टर के साथ अभद्रता करते हुए उसके साथ मारपीट कर डाली। यातायात पुलिसकर्मी की इस चोरी और सीनाजोरी वाली करतूत को देख रहे जब नागरिक पुलिस के एक सिपाही ने तमाम मामले की वीडियो बनानी शुरू की तो यातायात पुलिसकर्मी ने निगाह पड़ते ही पुलिस के सिपाही के मोबाइल पर जोरदार लात मार दी। जिससे सिपाही के हाथ से मोबाइल छूटकर जमीन पर जा गिरा और वह क्षतिग्रस्त हो गया।

वायरल हो रहे वीडियो को शेयर करते हुए अब लोग कमेंट कर बस के कंडक्टर से मारपीट करने वाले यातायात पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही की अफसरों से गुहार लगा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top