एआरटीओ ने खुद जुर्माना भरके टेंपो चालक की मां का मंगलसूत्र बचाया

एआरटीओ ने खुद जुर्माना भरके टेंपो चालक की मां का मंगलसूत्र बचाया

महराजगंज।सड़क पर वाहनों की चेकिंग करते हुए घूम रहे परिवहन विभाग के अमले ने एक टेंपो चालक का चालान कर दिया। गरीबी की वजह से टेंपो चालक ने जब खुद को चालान की राशि जमा करने में असमर्थ हुआ पाया तो उसने चालान के जुर्माने की राशि जमा कराने को अपनी मां का मंगलसूत्र बेच दिया। चालान की राशि जमा कराने के लिए पहुंचे टेंपो चालक की गरीबी की जब एआरटीओ को जानकारी हुई तो उन्होंने चालान की राशि खुद की जेब से जमा कराते हुए टेंपो चालक की मां के मंगलसूत्र की सुरक्षा की। एआरटीओ की इस दरियादिली को लेकर चौतरफा प्रशंसा हो रही है और लोग उन्हें दरिया दिल बताते हुए दिल से दुआयें दे रहे हैं।

दरअसल परिवहन विभाग की टीम सड़क पर आते जाते वाहनों की चेकिंग करने के लिए निकली थी। इसी दौरान सिंहपुर ताल्ही का रहने वाला राजकुमार जो टेंपो चलाकर अपनी और परिवार की गुजर बसर कर रहा है, वह परिवहन विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गया। जिसके चलते कागजात आदि में कमियां मिलने पर परिवहन विभाग की टीम ने उसके टैंपू का 24 हजार 5 सौ रूपये का चालान काट दिया। पहले से ही गरीबी की मार झेल रहे राजकुमार को चालान की यह धनराशि जमा करने में चौतरफा पसीने छूट गए।

कहीं से भी जब इतनी भारी-भरकम धनराशि का इंतजाम नहीं हुआ तो गरीबी से परेशान होकर चालान की राशि जमा करने को राजकुमार ने अपनी मां का मंगलसूत्र बेच दिया और उससे मिली धनराशि से टेंपो का चालान जमा कराने के लिए एआरटीओ दफ्तर पहुंच गया। परिवहन विभाग के दफ्तर पर पहुंचे टेंपो चालक की इस गरीबी की जब एआरटीओ आरसी भारती को जानकारी हुई तो उन्हें चालान की राशि जमा कराने को मां का मंगलसूत्र बेचे जाने का बड़ा ही अफसोस हुआ।

एआरटीओ ने सहृदयता का परिचय देते हुए अपनी जेब से टेंपो चालक के चालान की धनराशि जमा कराई और मां के बेचे मंगलसूत्र को बची धनराशि से छुड़ाकर वापिस मां को सौंपने को सौंपने का टेंपों चालक राजकुमार को निर्देश दिया। एआरटीओ की इस कार्यवाही की चारों तरफ अब जमकर प्रशंसा हो रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top